Post Image

शांतिकुंज में एडवांस रोवर लीडर व स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शुभारंभ

शांतिकुंज में एडवांस रोवर लीडर व स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शुभारंभ

शांतिकुंज में एडवांस रोवर लीडर व स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शुभारंभ

हरिद्वार, 2 सितम्बर; प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र शांतिकुंज में सात दिवसीय रोवर लीडर, स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन के शिविर का शुक्रवार को एक साथ शुभारंभ हुआ. शिविर का शुभारंभ स्काउट ध्वज फहराने के साथ हुआ. अलग-अलग चलाई जा रही इन शिविरों में स्काउट जनपद शांतिकुंज, टिहरी, हरिद्वार व देहरादून के डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें-गंगा को कैसे बचाया जाए, स्काटलैण्ड से 21 वैज्ञानिक शोध के लिए भारत में

इस अवसर पर उत्तराखण्ड के स्काउट सचिव रविन्द्र मोहन काला ने कहा कि समाज के युवा वर्ग को जीवन जीने की कला में स्काउट गतिविधियों का प्रशिक्षण लीडरों की ट्रेनिंग के द्वारा ही उत्कृष्टता प्रदान करता है. कोर्स लीडर श्री शेखावत ने कहा कि स्काउट अपने जीवन में स्काउट नियम, प्रतिज्ञा का पालन करते हुए ईश्वर के कार्य में अपनी सहभागिता करते हुए जीवन आनंदपूर्वक और सुखमय व्यतीत करते हैं.

स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शुभारंभ

शिविर का संचालन हेतु राजस्थान प्रांत के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक रघुवीर सिंह शेखावत, लाजपत राय, सतेन्द्र कुमार अपनी टीम मौजूद हैं. कैम्प में नरेन्द्र सिंह, सीताराम सिन्हा, बी.एस.बिष्ट, श्रीमती सोलंकी सहयोगी हैं. रोवर मंगल सिंह, नरेन्द्र, अतुल द्विवेदी, सूर्यनाथ, सूरत सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. महीपाल सिंह, कविता माकोड़े आदि उपस्थित रहे.

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta