Post Image

क्या करेंगे 45 दिन लद्दाख में दलाई लामा?

धर्मशाला: लद्दाख के लिए खुशखबरी। बौद्ध धर्म के शीर्षस्थ गुरु हिज होलिनेस दलाई लामा अपने 45 दिन लद्दाख में बिताने वाले हैं। वे डेढ़ माह के दौरे पर लद्दाख आ रहे हैं। हिज होलिनेस दलाई लामा 28 जून को लद्दाख आएंगे। उसके बाद वे कई आध्यात्मिक और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनके इस खास दौरे की सभी तैयारियां कर ली गई है ये सूचना रिलीजन वर्ल्ड को लद्दाख मामलों के मंत्री शेरिंग दोरजे ने दी। शेरिंग दोरजे ने बताया कि दलाईलामा का स्वागत पारंपरिक लद्दाखी तरीके से किया जाएगा। दलाई लामा लद्दाख के अलावा नुब्रा, जंसकार आदि इलाकों का भी दौरा करेंगे।

Photo Courtesy – www.dalailama.com

Post By Religion World