ऋषिकेश, 23 मई; परमार्थ निकेतन में आयोजित श्रीराम कथा में ऑल इण्डिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष, इमाम उमर अहमद इलियासी साहब ने शिरकत की. इमाम साहब ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की. उन्होने परमार्थ निकेतन में आयोजित श्रीराम कथा में भी सहभाग किया. इमाम साहब ने कहा कि श्री राम कथा उत्कृष्ट उदाहरण है सेवा का. परमार्थ निकेतन में श्रीरामकथा के माध्यम से पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण का संदेश प्रसारित करने का प्रयास अद्भूत है इसके लिये उन्होने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को साधुवाद दिया. इमाम उमर अहमद इलियासी साहब ने चर्चा के दौरान कहा की देश के प्रत्येक मन्दिर और मस्जिद में धार्मिक गतिविधियों के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित हो तो देश में सकारात्मक दिशा में बदलाव लाया जा सकता है. उन्होने कहा, ‘हमें पाक रहना है; साफ रहना है, देश को स्वच्छ रखना है. यह किसी एक जाति का कार्य नहीं है और न ही केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी है बल्कि हम सब का कर्तव्य है.’ जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती जी ने हनुमान जी की महिमा बताते हुये कहा कि हनुमान जी का चरित्र अनन्य प्रेम व समर्पण का प्रत्यक्ष उदाहरण है. उन्होने कहा कि जीवन में चमत्कार तभी सम्भव है जब भगवान की कृपा व गुरू की कृपा होती है. पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज व इमाम उमर अहमद इलियासी साहब ने श्रीराम कथा व्यास श्री मुरलीधर जी महाराज को साधुवाद देते हुये शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया. पूज्य स्वामी जी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया.
सफाई करना किसी एक जाति का कार्य नहीं है और न ही केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी है बल्कि हम सब का परम कर्तव्य है- इमाम उमर अहमद इलियासी