उत्तराखंड; उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर खासा आकर्षण दिख रहा है. बद्रीनाथ कपाट खुलने के तीसरे दिन ही यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 54 हजार 406 पहुंच गई. लेकिन प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर इंतजाम की कमी भारी पड़ती दिख रही है. तीर्थयात्रियों के लिए पीने का साफ पानी, टॉइलट और विश्राम की जरूरी सुविधाओं की कमी हो गई है. पिछले यात्रा सीजन में जहां दो दिन में महज अठारह हजार छब्बीस यात्री बद्रीनाथ आए थे, वहीं इस बार यह संख्या तीन गुना से ज्यादा पहुंच गई है. सरकार जहां चारधाम यात्रा को लेकर लोगों के उत्साह से खुश है, तो वहीं इंतजामों की कमी ने लोगों के उत्साह पर पानी फेर दिया है. जोशीमठ के एसडीएम योगेंद्र सिंह के मुताबिक, बद्रीनाथ में कितने तीर्थयात्री जा सकते हैं, इसकी कोई सीमा तय नहीं की गई है, लेकिन यहां जो व्यवस्थाएं हैं वे अधिक से अधिक पंद्रह हजार लोगों को संभाल सकती हैं.