Post Image

अक्टूबर में आएंगे बौद्ध धर्म के 17वें करमापा 

अक्टूबर में आएंगे बौद्ध धर्म के 17वें करमापा 

मैनपुरी, भोगांव, 23 अगस्त: बौद्ध धर्म की व्यवस्थाओं का बखान करने के लिए जसराजपुर में अध्यात्मिक गुरु करमापा आएंगे. अक्टूबर में इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कई देशों से श्रद्धालु भी आएंगे. आयोजन समिति ने इसके लिए व्यापक तैयारिया शुरू कर दी हैं.

यह भी पढ़ें – जसराजपुर में मलेशिया, ताईवान के बौद्ध भिक्षु हुए एकत्रित

यूथ बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया  के संयोजन में अक्टूबर में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु 17वें करमापा ओगेन ट्रिन ले दोर्जे  वाईबीएस सेंटर जसराजपुर में प्रवचन करेंगे. धम्म पद का व्याख्यान कर उपासकों को जीवन के लिए जरूरी बातें बताएंगे.

चार और पांच अक्टूबर को होने वाले आयोजन के लिए वाईबीएस के पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कार्यक्रम में करमापा के साथ अमेरिका, तिब्बत, थाईलैंड, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका, मलेशिया, दक्षिण कोरिया के श्रद्धालु भी भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें – टेक्नो सेवी बौद्ध भिक्षु : बोधगया के स्मार्ट संत

दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए तीन अक्टूबर को करमापा संकिसा पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन, यातायात आदि व्यवस्थाओं को लेकर वाईबीएस के सेंटर पर बैठक में जिम्मेदारी तय की गई. अध्यक्ष सुरेश बौद्ध ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें – क्यों बौद्ध बनें 180 हिंदू धर्म के मानने वाले?

सभी वालंटियर्स की समितियां बनाकर जिम्मेदारियां दी गई हैं. बैठक में वाईबीएस के महासचिव भंते उपनंद थैरो, उत्तम बौद्ध, ब्रजेश शाक्य, सोबरन शाक्य, सुनील सैनी, अभिलाख ¨सह, राकेश बौद्ध, नितिन बौद्ध, रामवीर ¨सह, तीर्थराज, नरेंद्र कुमार, प्रवीन बौद्ध आदि मौजूद थे.

—————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube

Post By Shweta