Post Image

चिश्ती फाउंडेशन अजमेर शरीफ की तरफ से 500 परिवारों को मिला ईद का तोहफा

ईद की खुशिया मनाए लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट का कर ।
गले मिले ना मिले लेकिन दिल हमेशा मिले रहे ।

अजमेर, 24 मई; लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे, इसके लिए चिश्ती फाउंडेशन अजमेर दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. चिश्ती फाउंडेशन अजमेर के अध्यक्ष हाजी सय्यद सलमान के मार्गदर्शन में अजमेर शहर सहित दूदू , बिटूर, व अन्य ग्रामीण इलाको में ईद का तोहफा बंटवाया गया.



शनिवार को चिश्ती फाउंडेशन अजमेर शरीफ के कार्यकर्ताओं समीर खान, नज़ीर हुसैन, नासिर हुसैन, रेहान खान, शुभम शर्मा, सद्दाम खान, दीपक भाई, इमरान खान, नसरीन बानो, और कई सारे वॉलंटियर ने मिल कर 500 परिवारों को ईद का तोहफा दिया ताकि  सभी परिवारों के बच्चे भी ईद की खुशियां मना सके.

चिश्ती फाउंडेशन अजमेर शरीफ की तरफ से 500 परिवारों को मिला ईद का तोहफाइन तोहफों में मीठी सेवई, वनस्पति घी, ड्राईफ्रूट, शक्कर, शर्बत, माजा, बिस्किट और चॉकलेट को बेहतरीन बॉक्स में पैक करवाकर दिया गया.

यह भी पढ़ें-ईद का पर्व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनों के बीच मनाए : मौलाना मदनी 

बता दे कि अध्यक्ष हाजी सय्यद सलमान चिश्ती की अध्यक्षता में चिश्ती फाउंडेशन अजमेर दुनिया के 65 देशों में पिछले 15 वर्षों से जनहित का कार्य कर रही है.

चिश्ती फाउंडेशन अजमेर शरीफ की तरफ से 500 परिवारों को मिला ईद का तोहफावही लॉक डाउन में भारत के अनेक राज्यो और शहरों में चिश्ती फाउंडेशन अजमेर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में राशन और भोजन वितरित किया गया.



वही चिश्ती फाउंडेशन अजमेर के इस सराहनीय कार्य के लिए रेड स्टार टी, बोटा वाला फैमली ट्रस्ट, चिश्ती फैमली ऑफ अजमेर शरीफ अथक प्रयास कर रही है।

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

 

Post By Shweta