Post Image

लंगर, प्रसाद पर मिले जीएसटी से छूट : मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लंगर, प्रसाद को जीएसटी से छूट देने की वकालत की

चंडीगढ़, 17 जुलाई; पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय विा मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर मंदिरों सहित विभिन्न धार्मिक स्थानों पर बांटे जाने वाले लंगर और प्रसाद को जीएसटी से छूट देने की मांग की है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर अमरिंदर ने जेटली को याद दिलाया कि गुरूद्वारे को लंगर में पकाने के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर वैट से छूट दी गई थी.

यह भी पढ़ें-दलाई लामा: कल और आज

इन सामग्रियों को कर से छूट देने की सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति :एसजीपीसी: और अन्य की अपील पर मुख्यमंत्री ने जेटली को पत्र लिखा.

प्रवक्ता ने बताया कि नयी जीएसटी व्यवस्था में लंगर के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर कर देना होगा.
———————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta