देश के रक्षकों के साथ भारत की बेटियां मनाएंगी रक्षाबंधन
जयपुर, 4 अगस्त अपने भाई की सलामती के लिए बहनों का पर्व रक्षाबंधन अगले सोमवार को मनाया जाने वाला है. इस खास मौके पर जयपुर की बेटियां भारत-चीन सीमा पर तैनात अपने सैनिक भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधेंगी.
यह भी पढ़ें- गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक भवन बनाएगा शांतिकुंज
सीमा पर सैनिकों तक देश भर की बहनों का प्यार लेकर पहुंचने वाली ये बेटिंयां गुरुवार को जयपुर से रवाना होंगी. श्री शक्ति पीठ, जामड़ोली की ओर से यह ‘राष्ट्रीय रक्षा बंधन यात्रा-2017’ वात्सल्य साधना केन्द्र से रवाना होगी.
इसे भी पढें- कड़ी सुरक्षा में पवित्र गुफा के लिए रवाना हुई छड़ी मुबारक
जानकारी के अनुसार 12 अगस्त तक भारत-चीन सीमा लेह लद्दाख तक पहुंचेगी. इसमें साध्वी ऋतम्भरा की पूज्या साध्वी समदर्शी गिरी दीदी के सानिध्य में 50 बेटियां सम्मिलित होंगी. इस यात्रा में राजस्थान के साथ हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल और उत्तरप्रदेश राज्यों से बेटियां शामिल होंगी. इनकी आयु सीमा 6 वर्ष से 20 वर्ष तक है.
—————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.