गौसेवा धाम में आयोजित किया गया निःशुल्क पशु चिकित्सा कैम्प
करमन बार्डर स्थित देवी चित्रलेखा जी के गौसेवा हाँस्पीटल में महामंत्री प्रत्यक्ष शर्मा के प्रयासों से विगत बुधवार को राष्ट्रीय किसान विकास योजना एवं पशु विकास केन्द्र, गुरूग्राम के सामूहिक तत्वधान में पशु चिकित्सा कैंप एवं पशु आनुवाशिंक सुधार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन ११ तक चलेगा इसमे आप सब भी गौ सेवा धाम पहुच कर हिस्सा ले सकते है.
पशु विज्ञान केंद्र रोहतक के वरिष्ठ पशु डाक्टर राजेन्द्र सिंह एव पशु विज्ञान केंद्र गुरुग्राम के वरिष्ठ पशु डाक्टर के के यादव ने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के तरीके, पशु के उचित आहार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें बताया कि एक औसत शरीर की 20 लीटर दूध देने वाली गाय को रहन-सहन हेतू 4 स्कवायर मीटर की जगह, खुला एवं स्वच्छ वातावरण, एवं 56 लीटर पानी प्रतिदिन आवश्यक है।
ये भी पढ़ें – स्वामी रामदेव ने लॉन्च किया नया चैनल – “वैदिक”
साथ ही उन्होनें गाय एवं भैंस के दूध के विभिन्न गुण बताए। आसपास के ग्रामीणों ने इस कैंप में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। प्रोग्राम के अंत मे दवाई वा पशुओ का पौष्टिक आहार निशुल्क वितरण किए गये. सम्पूर्ण कार्यक्रम में प्रबंधक विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, प्रोग्राम संयोजक ड़ा रेखा दहिया. डा मनीश , डा0 मथुरा प्रसाद ड़ा प्रदीप डागार, धीरज भारद्वाज, धर्मेन्द्र चौधरी , सोनू जायसवाल, शिवदत्त, आदि उपस्थित थे।