अन्तर्राष्टीय मैराथन की तैयारियां पूरी, बच्चों सहित ढाई हजार शामिल होंगे नामचीन प्रतिभागी
आबू रोड, 18 अगस्त। ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 10वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 20 अगस्त को सुबह 5.30 बजे आयोजित दादी प्रकाशमणि अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शांतिवन से माउण्ट आबू के ओम शांति भवन तक 21 किमी की दौड़ में भारत के अलावा केन्या, इथूपिया, रसिया सहित कई देशों के नामचीन पांच सौ प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। वहीं शांतिवन से आबू रोड तक 8 किमी की दौड़ में दो हजार बच्चे भाग लेेंगे। दोनो ही मैराथन समानान्तर आयोजित की जायेगी।
कार्यक्रम संयोजक बीके भरत ने बताया कि यह पहली बार है जब शांतिवन से माउण्ट आबू के ओम शांति भवन तक 21 किमी की अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन दौड़ में करीब पचास महिला धावक भी हिस्सा ले रही हैं। इसका उदघाटन राजस्थान के गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, फिल्म अभिनेता उपेन पटेल, एशिया की चैम्पियन तथा गोल्ड मेडलिस्ट सुनिता गोदारा, जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, आबू रोड रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिला कलेक्टर संदेश नायक, आबू रोड पालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल, माउण्ट आबू पालिका चेयरमैन सुरेश थिंगर समेत विशिष्ट लोगों के कर कमलों से होगा।
जरूर पढ़ें – विश्व मानवता के लिए गायत्री परिवार का प्रयास सराहनीय
अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन का रूट: 21 किमी0 अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन ग्लोबल ऑडिटोरियम, माउण्ट आबू चुंगी नाका, रोटरी चौराहा, एम के चौराहा, पोस्ट ऑफिस, दादी प्रकाशमणि चौराहा ओम शांति भवन में समापन। बच्चों के लिए आबू रोड का रूट: बच्चों के लिए 8 किमी की दौड़ ग्लोबल आडिटोरियम, बाबा रामदेव पेट्रोल पम्प, आकरा भटटा, उमरनी पंचायत, सोलार, आनन्द सरोवर मनमोहिनीवन टीम का गठन: इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो प्रतिभागियों का पूरे दौड़ के दौरान ख्याल रखेगी। इसके साथ ही छ एम्बुलेंस, तलहटी से माउण्ट आबू तक कई स्थानों पर चिकित्सकों की टीम, नीबू पानी और जरूरत की चीजें उपलब्ध करायी जायेगी।
ये भी होगे सहभागी: एयू जयपुर मैराथन, लायन्स क्लब माउण्ट आबू, रोटरी क्लब माउण्ट आबू, नगरपालिका आबू रोड तथा माउण्ट आबू, होटल एसोएिसशन, टैक्सी यूनियन, स्काउट गाईड, सीआरपीएफ, एअरफोर्स, आर्मी, ग्लोबल हास्पिटल, ट्रोमा सेन्टर समेत कई लोग सभागी हैं।
बन्द रहेगा मार्ग: तलहटी से माउण्ट आबू तक अन्तर्राष्ट्रीय मैराथन के लिए प्रात: साढ़े पांच बजे से दस बजे तक वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा।
ये भी पढ़ें – पर्युषण पर्व पर पारसनाथ की पहाड़ियों पर दुनिया भर से जुटेंगे जैन धर्मावलंबी