जानिए क्या है भाई दूज का शुभ मुहूर्त, तिलक करते समय पढ़ें ये मंत्र
भाई-बहन के परस्पर प्रेम और स्नेह का प्रतीक ये त्योहार भैया दूज दिवाली के अगले दिन या दूसरे दिन मनाया जाता है.ये त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है.
इस दिन बहनें अपनी भाइयों के रोली और अक्षत से तिलक करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं. रक्षा बंधन की तरह ही भैया दूज का भी अपना ही महत्व है. इसे भाई बहन के प्यार और त्याग के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक भैया दूज कार्तिक के महीने में मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें – अक्षरधाम में अन्नकूट : एक शाश्वत परंपरा की भव्यता
भैया दूज 2017 शुभ मुहूर्त
तिलक मुहूर्त: 1 बजकर 19 मिनट से लेकर 3 बजकर 36 मिनट तक. द्वितीय तिथि प्रारम्भ: 21 अक्टूबर 2017 को 1 बजकर 37 मिनट से. द्वितीय तिथि समाप्त: 22 अक्टूबर 2017 को 3 बजे से.
पूजा करने की विधि
- भैया दूज के दिन बहनें आसन पर चावल के घोल से चौक बनाएं.
- रोली, चांडाल, चावल, घी का दिया, मिष्ठान से थाल सजाएं
- कद्दू के फूल, सुपारी, मुद्रा हाथों पर रख कर धीरे-धीरे हाथों पर पानी छोड़ें.
- भाई के माथे पर तिलक लगाएं
- भाई, बहन के लिए कुछ उपहार दें
- भाई की लंबी उम्र की कामना करें
- इसके बाद बहन भाई के मस्तक पर तिलक लगाकर कलावा बांधे और भाई के मुंह में मिठाई, मिश्री और माखन लगाएं.
भाई को तिलक करते समय पढ़ें ये मंत्र
गंगा पूजा यमुना को, यमी पूजे यमराज को. सुभद्रा पूजे कृष्ण को गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई आप बढ़ें फूले फलें..
——————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook