गौसेवा को सांसद निधि से मिला सहयोग, गौसेवा धाम अस्पताल में लगी गायों के लिए एक्स-रे मशीन
हरियाणा के होडल में बनें गौसेवा धाम हास्पिटल में गुरूवार को केंद्र सरकार में मंत्री एंव फरीदाबाद लोकसभा के सांसद श्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक आधुनिक एक्स-रे मशीन का उद्धाटन किया। जिसको खरीदने में उन्होनें भी अपनी सांसद निधि से सहयोग दिया था। होडल क्षेत्र में गौसेवा के लिए ये हास्पिटल विगत 5 वर्षों से असहाय एवं लाचार गौवंश तथा अन्य जीव-जन्तुओं की निःशुल्क सेवा कर रहा है। जिसकी संचालिका प्रसिद्ध भागवत कथा वाचिका देवी चित्रलेखा हैं। इसी हास्पिटल में माननीय सासंद महोदय ने उक्त एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया।
साथ ही उन्होनें गौसेवा धाम की दूसरी आवश्यकता अल्ट्रसाउंड मशीन को हरियाणा सरकार की ओर से सहयोग कराने का भी आश्वासन दिया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये उन्होनें कहा कि पहले अपने देश में हर घर में प्रथम रोटी गाय के नाम की बनती थी। परन्तु अब ये प्रथा कहीं न कहीं समाप्त होती जा रही है जो कि चिंतनीय है।
उन्होनें समस्त परिवारों से कम से कम एक गाय अवश्य पालने का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि गौमाता की कृपा से गौसेवा धाम में उनका यह दूसरा आगमन है। यहाँ सच्चे अर्थों में गौमाता की निष्काम सेवा हो रही है। उपचार में प्रयोग होने वाली अत्याधुनिक तकनीक को देखकर आश्चर्यचकित हुये एवं कहा कि यह अविश्वसनीय है।
इस तरह से यह हास्पिटल निकट भविष्य में हरियाणा के साथ-साथ समस्त भारतवर्ष की पहचान बनेगा और उच्चस्तरीय पशु अस्पतालों की सूची में सम्मलित हो जायेगा। माननीय मंत्री जी ने गौसेवा धाम में सचांलित बीमार गौमाता की हो रही पावन सेवा के लिये देवी चित्रलेखा जी एवं समस्त गौसेवा धाम कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रंशसा की।