दरगाह में जारी है सूफी रंग फेस्टिवल, सूफी आर्टिस्टों के कला नमूने लोगों के आकर्षण का केंद्र बने
अजमेर, 29 नवम्बर; महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चल रहे सूफी रंग फेस्टिवल में देश के विभिन्न सूफी आर्टिस्ट अपनी कला के नमूने पेश कर रहे हैं. सूफीवाद और इस्लामी संस्कृति के इन बेजोड़ नमूनों को देखने के लिए अकीदतमंदों का तांता लगा हुआ है. सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें-परमार्थ निकेतन एवं अजमेर शरीफ दरगाह ने गन्दगी से मुक्त भारत निर्माण का लिया संकल्प
1 दिसंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में देश के विभिन्न हिस्सों से मशहूर कैलीग्राफिस्ट और इस्लामी पेंटिंग के आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं. यह आयोजन चिश्ती फाउंडेशन की ओर से कराया जा रहा है. फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद सलमान चिश्ती ने बताया कि सूफी और इस्लामी कला व संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए यह कोशिश है. इस कला को आगे बढ़ाने का यह प्रयास है. इस समारोह में देश के कुछ नामचीन सूफी कैलीग्राफिस्ट और आर्टिस्टों को यहां मौका मिला है. इनकी कोशिशें और नायाब नमूने देश-विदेश से आने वाले जायरीन के लिए सुखद अनुभव है.
—————————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.