Post Image

रजब का चांद नजर आया, अजमेर में उर्स की औपचारिक शुरुआत

रजब का चांद नजर आया, अजमेर में उर्स की औपचारिक शुरुआत

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स की अनौपचारिक शुरुआत तो 14 मार्च को उर्स का झंडा चढ़ाने के साथ ही हो गई थी। सोमवार रात रजब (इस्लामी कैलेंडर के सातवें महीने) का चांद दिखने पर अब ख्वाजा के 806 वें उर्स का औपचारिक आगाज हो गया है।पहले रविवार को रजब का चांद दिखने की उम्मीद थी जो सोमवार रात नजर आया। रजब का चांद दिखने पर दरगाह परिसर में शादियाने गूंजे और बड़े पीर साहब की पहाड़ी से तोप की सलामी दी गई।

जन्नती दरवाजा खुला

रजब का चांद दिखने और उर्स की औपचारिक शुरुआत के साथ ही जन्नती दरवाजा भी खोल दिया गया। जन्नती दरवाजे से गुजरने के लिए अकीदतमंद विशेष तौर पर ख्वाजा के दर पर पहुंचते हैं। उर्स के दौरान जन्नती दरवाजे से गुजरकर जायरीन ख्वाजा के संदल की तमन्ना रखते हैं जिसका मौका सिर्फ उर्स के दौरान ही मिलता है।   

उर्स के दौरान 23 मार्च को जुमे की विशेष नमाज होगी वहीं 24 मार्च को छठी शरीफ की रस्म होगी। 27 मार्च को उर्स का समापन होगा।

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है ख्वाजा का उर्स

ख्वाजा के उर्स के दौरान देशभर से मुस्लिम ही नहीं बल्कि काफी संख्या में गैर मुस्लिम श्रद्धालु भी पहुंचते हैं। ख्वाजा को चढ़ाने के लिए गुलाब के फूल ब्रह्मा की नगरी पुष्कर से आते हैं तो ब्रह्मा मंदिर में चढ़ाई जाने वाली पूजा सामग्री की खीलें अजमेर के बाजार से जाती हैं।    

उर्स के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन

उर्स में देशभर से अकीदतमंदों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। लाखों अकीदतमंद ख्वाजा की चौखट पर माथा टेकेंगे। ऐसे में जायरीनों की सुविधा के लिए अजमेर के मदार और दौराई स्टेशनों से रेलवे की ओर से उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 

मदारबांद्रा स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को रात 9 बजे मदार से चलकर 22 मार्च को बांद्रा पहुंचेगी। वापसी में यह रात 11.45 बजे रवाना होकर 23 मार्चकोरातसाढ़ेआठबजेमदारपहुंचेगी।

बांद्रादौराई स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को बांद्रा से रात 9 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन शाम दौराई पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 24 मार्चकोदौराईसेशामसाढ़ेसातबजेरवानाहोगीऔरअगलेदिनबांद्रापहुंचेगी।

रेलवे की ओर से उर्स के लिए कुल 6 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से भी उर्स दौरान विशेष इंतजाम किए गए हैं। 

रिपोर्टडॉ. देवेन्द्र शर्मा

ईमेल: sharmadev09@gmail.com

Post By Religion World