अजमेर शरीफ दरगाह के अगले दीवान होगें नसीरूद्दीन चिश्ती
अजमेर, 27 मार्च; उर्स के समापन समरोह के दौरान अजमेर शरीफ के दरगाह दीवान सैय्यद ज़ैनुल आबेदीन अली खान ने अपने पुत्र नसीरूद्दीन चिश्ती को दरगाह का अगला दीवान बनाने की घोषणा की. उन्होंने चिश्ती को दरगाह का अगला दीवान और आध्यात्मिक मुखिया घोषित किया. हालाँकि कुछ खादिमों ने इसपर आपत्ति जताते हुए खान और चिश्ती को जन्नती दरवाजे से होकर मुख्य दरगाह में जाने से रोकने का प्रयास भी किया.
यह भी पढ़ें-रजब का चांद नजर आया, अजमेर में उर्स की औपचारिक शुरुआत
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही दीवान जैनुल आबेदीन अली खान और चिश्ती दरगाह में परवेश कर पाए. पुलिस की माने तो दीवान जैनुल आबेदीन अली खान और खादिमों के बीच कुछ मुद्दे हैं. उन्होंने बताया कि खान को आज समझा बुझाकर शांत किया गया जिसके बाद वह अपने पुत्र के साथ वापस लौट गये.
यह भी पढ़ें-परमार्थ निकेतन एवं अजमेर शरीफ दरगाह ने गन्दगी से मुक्त भारत निर्माण का लिया संकल्प
हालाँकि अजमेर के पुलिश अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि की अन्य रस्में सुचारू रूप से चलती रहीं और उसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आया.
=====================================================