अफगानी खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में मनाई ईद, गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई
बेंगलुरु, 16 जून; अफगानिस्तान और भारत के बीच बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में एतिहासिक टेस्ट चल रहा है. इसी वजह से अफगानी खिलाड़ियों ने बेंगलुरु में ही ईद का त्यौहार मनाया. सुबह अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में इकट्ठे हुए और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी.
अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकज़ाई, दिग्गज गेंदबाज राशिद खान और बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद एक दूसरे को ईद की बधाई देते नजर आए. बीसीसीआई ने इसको लेकर ट्वीट भी किया. ट्वीट में बीसीसीआई ने लिखा, ”दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैदान पर ईद का त्यौहार मनाया गया.”
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक ट्वीट किया जिसमें सभी खिलाड़ी और अधिकारी स्टेडियम रवाना होने से पहले ईद मनाते हुए नजर आ रहे हैं. ट्वीट में कहा गया, ”अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों और बोर्ड के अधिकारियों ने स्टेडियम रवाना होने से पहले एक साथ मिलकर ईद का त्यौहार मनाया.”
एतिहासिक टेस्ट शुरु हो चुका है और भारत ने पहली पारी में शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) की शतक की मदद से 474 रन बना लिए हैं. भारत के मुकाबले अफगानिस्तान की टीम काफी कमजोर दिखाई दे रही है. धवन और विजय के अलावा लोकेश राहुल ने 54 और हार्दिक पांड्या ने 71 रन बनाए.