Post Image

चमत्कार या अफवाह…शिरडी साईं बाबा की छवि का सच क्या है ?

चमत्कार या अफवाह…साईं बाबा की छवि का सच क्या है ?

क्या साईं बाबा की तस्वीर का द्वारकामाई की दीवाल पर उभरना चमत्कार है या ये अफवाह भर है ? पहले आप इस तस्वीर को देखिए…

द्वारिकामाई की दीवाल पर कुछ सफेद सी जो छवि आपको दिख रही है वो कही जा रही है साईं बाबा की है। बहुत गौर से देखने पर आपको ये उनकी लगती भी है। बुधवार की रात सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी को ये छवि दिखाई दी, और उसके बाद से इस खबर ने देश के हर साई भक्त को विश्वास और आस्था से लबरेज कर दिया है।

इस वीडियो में रात में कैद की गई झलकियां हैं जो उनकी छवि जैसी दिखती है।

साईं को लेकर देश में अगाध आस्था के दौर में इस चमत्कार रूपी घटना से उनके प्रति आस्था का नया दौर शुरु हो सकता है। अभी एक साल पहले ही कनाडा के एक परिवार ने दावा किया था कि उसके घर की दीवार पर साई का अक्स उभरा था। देखिए कैसे एक स्थानीय अंग्रेजी न्यूज चैनल से इसे कवर किया था…

जाहिर है आस्था के आगे तर्क हमेशा सही नहीं ठहरता। इसबार भी लाखों भक्त इस बात से मुतासिर है कि साईं ने ही दर्शन देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बुधवार यानि 18 जुलाई से शिरडी के साईं मंदिर के दरवाजे लगातार खुले है और श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

रिलीजन वर्ल्ड ब्यूरो

Post By Religion World