अयोध्या में राम भक्तों का जुटा हूजुम, आज उद्धव ठाकरे पहुंचेंगे, कल होगा विहिप का धर्म सम्मेलन
अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर हमेशा श्रद्धालुओं का तांता लगता रहा है। पर इस बार यहां नारों की आवाज तेज हो गई। जय श्रीराम औऱ सियापति रामचंद्र की जय से माहौल में कुछ अलग रंग नजर आ रहा है। हर ओर पोस्टरों से शहर पटा है। कहीं विहिप का धर्म सम्मेलन है तो कहीं शिवसेना के उद्धव ठाकरे के आगमन की सूचना। विहिप के धर्म सम्मेलन को लेकर कई बैनर पोस्टर लगे है। अयोध्या में दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।
उद्धव ठाकरे आज दोपहर अयोध्या पहुंच रहे है। उद्धव ठाकरे अपने साथ मुम्बई में स्थित शिवनेरा महल की मिट्टी का भरा एक कलश लेकर अयोध्या आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे इस मिट्टी के कलश को अयोध्या के प्रमुख महत को सौपेगे और इस मिट्टी को मदिर निर्माण के दौरान प्रयोग किया जायेगा।
अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, पीएसी की 42 कंपनी, आरएएफ की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा, एटीएस के कमांडो और ड्रोन कैमरे भी निगरानी के लिए तैनात किए गए है।