Post Image

कुम्भ मेला 2019 : समाचार बुलेटिन

कुम्भ मेला: 15 को मनेगी मकर संक्रांति, ब्रह्ममुहूर्त से शाही स्नान होगा शुरू

प्रयागराज, 14 जनवरी; दिव्य और भव्य कुम्भ का पहला मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति मंगलवार को ब्रह्ममुहूर्त से शुरू हो जाएगा. स्नान के समयकाल में अमृत और साध्य योग रहेगा. इस काल में किए गए स्नान, दान से अधिक पुण्य मिलेगा. पं. दिवाकर त्रिपाठी ‘पूर्वांचली’ के अनुसार सूर्य की मकर राशि की संक्रान्ति 14 जनवरी, सोमवार को रात में 02:19 बजे से शुरू होगी. यानी देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु को छोड़कर अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे.  शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी भी समय मकर संक्रान्ति होने पर संक्रान्ति का पुण्य काल दूसरे दिन सूर्योदय से मध्याह्न तक रहता है. इसलिए मकर संक्रांति पर्व उदयातिथि में 15 जनवरी, मंगलवार को होगा और स्नान, दान का पुण्यकाल मध्याह्न तक रहेगा.

=================

कुम्भ मेला : दिगंबर अखाड़े में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं  

प्रयागराज, 14 जनवरी; कुंभ मेले में सोमवार दोपहर को दिगंबर अखाड़े में दो गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने से रसोई का टेंट जल गया. साधु-संतों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

===================

कुम्भ मेला : अब मोबाइल ऐप से जानेंगे कुम्भ मेले के मौसम का हाल

प्रयागराज, 14 जनवरी; 49 दिनों तक चलने वाले कुम्भ मेले में प्रशासन और सरकार ने विशेष बंदोबस्त किए हैं. यहां न सिर्फ सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, बल्कि डिजिटल तकनीक का भी पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेले में मौसम की जानकारी देने वाला एक ऐप लॉन्च किया गया है. इस मोबाइल ऐप को Kumbh Mela Weather Service नाम दिया गया है. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस ऐप की लॉन्चिंग की

उन्होंने एक ट्वीट के जरिए भी ऐप लॉन्चिंग की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मौसम संबंधी सूचना को प्रसारित करने के लिए Kumbh Mela Weather Service नामक एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है. यह ऐप तापमान, आर्द्रता, बारिश और हवाओं के बारे में पूर्वानुमान और चेतावनी जारी करेगा.‘ 

इस ऐप के जरिए प्रयागराज के कुंभ मेले में मौजूद लोगों को मौसम की वर्तमान स्थिति और पूर्वानुमान की जानकारी मिलेगी. यह ऐप अगले 3 दिन तक का पूर्वानुमान और चेतावनी जारी करेगा. इसके लिए प्रयागराज में चार अलग-अलग स्थानों (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीबी पंत इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस और सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी) पर स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किए गए हैं. ये प्रेक्षण केंद्र 5-10 किमी के रेडियस में सभी चार दिशाओं में स्थापित किए गए हैं, जो मौसम के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराएंगे.

================

कुंभ मेले में अब नहीं गुम होंगे बच्चे

प्रयागराज, 14 जनवरी; कुंभ मेले के दौरान अपने मां-बाप से बिछड़ने वाले बच्चों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 14 साल से कम उम्र के बच्चों को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचानपत्र (आरएफ आईडी) मुहैया कराएगी. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सोमवार को बताया कि कुंभ मेला 50 दिन चलेगा और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे. डीजीपी ने बताया कि कुंभ में सहयोग के लिए वोडाफोन से सहयोग लिया गया है. शुरुआत में करीब चालीस हजार आरएफआईडी बनेंगी. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में 15 आधुनिक एकीकृत डिजिटल खोया-पाया केन्द्र बनाए गए हैं. सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के अलावा एलईडी के जरिए सूचना के डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है.
ओपी सिंह ने बताया कि पहली बार ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा. यह वाहनों की पहचान उनके रंग, नंबर प्लेट, तारीख और वक्त से करेगा. बच्चे लापता ना होने पाएं, इसके लिए 14 साल से कम आयु के बच्चों को आरएफआईडी दी जाएगी.
===================

कुम्भ मेले में संदिग्ध तत्वों की निगरानी के लिए ‘त्रिनेत्र ऐप’ का होगा इस्तेमाल

प्रयागराज,14 जनवरी; उत्तर प्रदेश पुलिस प्रयागराज में मंगलवार से शुरू हो रहे कुंभ मेले के दौरान सुरक्षा के लिए पूर्णतया तैयार है.  प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने सोमवार को बताया कि आधुनिक पुलिस तकनीकों का इस्तेमाल होगा ताकि कोई घटना ना होने पाये. कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर हो रहा है और इसमें अगले 50 दिनों में 12 करोड़ से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है . सिंह ने बताया कि एक आधुनिक एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर बनाया गया है जो 1200 सीसीटीवी के जरिए कुंभ मेले पर 24 घंटे नजर रखेगा . उन्होंने बताया कि आतंकवादियों, अपराधियों और संदिग्ध तत्वों की निगरानी के लिए ‘त्रिनेत्र ऐप’ का इस्तेमाल किया जाएगा . सिंह ने बताया कि सोशल साइटों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी साइट से यदि कोई दिक्कत होती है तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा .उन्होंने बताया कि तीन स्तर की सुरक्षा होगी . पहली कुंभ मेला क्षेत्र, दूसरी प्रयागराज नगर और तीसरी आसपास के जिले में होगी. पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है . यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं . डीजीपी ने बताया कि किसी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए आतंकवाद रोधी स्क्वाड के कमांडो, बम निरोधक दस्ता ओर खुफिया एजेंसियों को मुस्तैद किया गया है

Post By Religion World