रामाग्रह यात्रा के लिये अस्पताल से निकलना चाहते हैं शंकराचार्य जी – अविमुक्तेश्वरानन्दः
परमपूज्य ज्योतिषपीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है । उनके छाती में जो संक्रमण और जकरन थी उसमें सुधार हुआ है और मूत्र संक्रमण भी नियंत्रण में है ।
पूज्य महाराज श्री अपने दैनिक क्रिया कलाप सामान्य रूप से किए ।
अस्पताल प्रशासन का मत है कि महाराज श्री को चिकित्सालय में कुछ और रखा जाए । लेकिन अपने संकल्पों के मद्देनजर पूज्य महाराजश्री ने यह निर्णय लिया है कि वह अस्पताल में ना रहकर अपने आश्रम जाएंगे और वहां जाकर अपनी कल से आरम्भ होने वाली रामाग्रह यात्रा और फाल्गुन कृष्ण द्वितीया तदनुसार दिनांक 21 फरवरी को अयोध्या की श्रीरामजन्मभूमि मे किया जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के बारे में निर्णय लेंगे ।
संभावना है कि आज रात 9:00 बजे से 10:00 बजे के बीच वह चिकित्सालय से केदार घाट के श्रीविद्यामठ के लिये प्रस्थान करेंगे। वहां पर पहुंचने के बाद कल से आरंभ हो रहे रामाग्रह यात्रा आदि के संदर्भ में निर्णय लेंगे ।