Post Image

करतारपुर कॉरिडोर के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू

करतारपुर कॉरिडोर के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू

करतारपुर कॉरिडोर के लिए तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। करतारपुर कॉरिडोर के लिए सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 नवंबर और दूसरा जत्था 6 नवंबर को रवाना हो रहा है।

करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 8 नवंबर को होने जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के खुलने के दिन करतारपुर साहिब जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच फीस को लेकर पेंच अब भी फंसा है। पाकिस्तान का कहना है कि हर एक श्रद्धालु से 20 डॉलर यानि करीब 1500 रुपये की फीस लेगा।

यह भी पढ़ें – नानक नगरी में दिखेगा गुरुनानक जी के 99 शहरों का सफर

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान सभी तीर्थयात्रियों से 20 डॉलर का शुल्क लेने पर जोर दे रहा है। हमने पाकिस्तान से तीर्थयात्री के लिए ऐसा नहीं करने की मांग की है। वहीं भारत ने पाकिस्तान से फीस नहीं लेने का आग्रह किया है।

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित है, जोकि डेरा बाबा नानक के समीप सीमा से 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गुरुद्वारा सिखों के लिए काफी पवित्र है, क्योंकि गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 18 साल और अपना अंतिम समय भी यहीं बिताया था।

======

रिलिजन वर्ल्ड सभी धर्मों के बारे में जानकारी देने के लिए एक मात्र भारतीय वेबसाइट है। हम सभी धर्मों पर तथ्यपरक जानकारी देने का प्रयास करते हैं । आप हमें कोई भी जानकारी, समाचार या सलाह – religworldin@gmail.com पर भेज सकते हैं – हम ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी हैं।

https://twitter.com/religionworldin

http://facebook.com/religionWorldIN

https://www.instagram.com/religionworld/

https://www.youtube.com/c/religionworldin

Post By Shweta