करतारपुर कॉरिडोरः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई स्थगित
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर: करतापुर कॉरिडोर ( kartarpur corridor ) का उद्घाटन पाकिस्तान 9 नवंबर को करने वाला है. करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने के लिए भारतीय श्रद्धालु इस कॉरिडोर का इस्तेमाल करेंगे. लेकिन पाकिस्तान भले ही करतापुर कॉरिडोर भारतीयों के लिए खोलने की बात कह रहा हो, लेकिन इसके लिए 20 डॉलर फीस वसूलने पर अड़ा हुआ है. करतापुर के लिए रविवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होनी थी, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ. इसके पीछे वजह 20 डॉलर फीस वसूल करना है. इस पर भारत ने ऐतराज जताया है.
अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान हर एक तीर्थयात्री से 20 डॉलर यानी करीब 1,400 रुपये की फीस वसूलना चाहता है.
उम्मीद की जा रही थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सभी मुद्दों पर शनिवार को सहमति बना ली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जिसकी वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें-550वीं गुरुनानक जयंती: गुरुनानक जयंती से तीन दिन पहले खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर
भारत ने पाकिस्तान को प्रति श्रद्धालु 20 डॉलर की फीस वसूले जाने को लेकर एक बार फिर से विचार करने को कहा. इसके अलावा हर दिन 10,000 यात्रियों को दर्शन की अनुमति देने की मांग की है. इसके साथ ही हर रोज भारतीय प्रॉटोकॉल ऑफिसर के भी दौरे की अनुमति मांगी है.
बता दें कि करतापुर कॉरिडोर करतारपुर के दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ेगा. इससे भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त आवाजाही कर पाएंगे. श्रद्धालुओं को करतारपुर ( kartarpur corridor ) साहिब जाने के लिए बस एक परमिट लेना होगा.
रिलिजन वर्ल्ड सभी धर्मों के बारे में जानकारी देने के लिए एक मात्र भारतीय वेबसाइट है। हम सभी धर्मों पर तथ्यपरक जानकारी देने का प्रयास करते हैं । आप हमें कोई भी जानकारी, समाचार या सलाह – religworldin@gmail.com पर भेज सकते हैं – हम ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी हैं।
https://twitter.com/religionworldin
http://facebook.com/religionWorldIN