प्रयागराज का माघमेला 2020 शुरू : पौष पूर्णिमा के स्नान पर जुटे हजारों भक्त
( माघमेला 2020 )कुंभ मेले के प्रयागराज में समाप्त होने के बाद से ही श्रद्धालुओं को जनवरी में लगने वाले माघ मेले का इंतजार था। 10 जनवरी 2020 को पौष पू्र्णिमा के साथ ये मेला शुरू हो गया है। माघ मेला 2020 के प्रथम स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दृष्टिगत मेला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस पर्व पर लगभग 32 लाख लोगों के आने की संभावना है। उनकी सुविधा हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं।
सभी सेक्टरों को मिलाकर लगभग 5 किलोमीटर लंबे स्नान घाट उचित बैरिकेडिंग तथा रिवर लाइन की व्यवस्था के साथ तैयार किए गए हैं। लगभग 5000 जन शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है जिनको 2200 सफाई कर्मी साफ रखेंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 300 स्वच्छाग्रही निरंतर मेला क्षेत्र को साफ रखने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित करेंगे तथा सफाई कर्मियों के काम की मॉनिटरिंग करेंगे।
2019 के कुंभ के मुकाबले इस वर्ष माघमेला 2020 क्षेत्रफल को भी बढ़ाया गया है । पिछले वर्ष कुंभ लगभग 2000 बीघे में लगा था । इस वर्ष माघ मेला का क्षेत्र 500 बीघा बढ़ाकर लगभग 2500 बीघा कर दिया गया है। इस बार प्रशासन ने कुछ खास तैयारिया की हैं।
इस बार माघ मेला में निम्न प्रकार की व्यवस्था की गई है…
सुरक्षा को मद्देनजर देखते हुए इस बार माघ मेले में 40 चौकियों और तेरा पुलिस थाने बनाए गए हैं।
स्नान घाट को लगभग 5 किलोमीटर लंबा बनाया गया है।
श्रद्धालुओं को चिकित्सा व्यवस्था के लिए 20-20 बेड वाले दो बड़े अस्पताल बनवाए गए हैं।
फिलहाल माघ मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है, अधिकांश कल्पवास कल्पवास करने के लिए आ चुके हैं।
देखिए माघ मेले का विस्तार क्षेत्र…