अयोध्या, 20 मार्च; कोरोनावायरस का ग्रहण अब धार्मिक आयोजनों पर भी लगने लगा है। देश के कई मंदिरों के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए बंद हो चुके हैं। इसी प्रक्रिया में अब विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने भी रामोत्सव के कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया है।
कोरानावायरस के कारण अब रामोत्सव कार्यक्रम में ना तो शोभा यात्रा निकाली जाएगी, ना ही किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित होने दी जाएगी। विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश सिंह ने केन्द्रीय टोली के निर्देशनुसार हर जिलों में परिवर्तित कार्यक्रम के पत्र भेज दिये हैं।
यह भी पढ़ें-Coronavirus: बोधगया के महाबोधि मंदिर में विशेष प्रार्थना
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 50 हजार घरों व देश के तीन लाख गांवों में रामोत्सव बहुत ही मर्यादित ढंग से मनाया जाएगा। इस दौरान ऐसे सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, जिनमें ज्यादा लोग इकट्ठा होने की संभावना थी। यह कार्यक्रम 25 मार्च को पड़ने वाली चैत्र प्रतिपदा से 8 अप्रैल को हनुमान जयंती तक मनाया जाएगा।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in