Post Image

Coronavirus : इटली के कैथोलिक पुजारी कोरोना वायरस के मरीजों से मिलें- पोप फ्रांसिस

इटली, 11 मार्च; पोप फ्रांसिस ने इटली में कैथोलिक पुजारियों से आग्रह किया है कि बीमार लोगों से मिलने और बाहर जाने का थोड़ा साहस दिखाएं. उन्होंने कैथोलिक पुजारियों से कहा पूरे देश को कोरोना वायरस ने जकड रखा है. ऐसे में उन्हें भी बाहर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों का साथ देना चाहिए।

सोमवार को, इटली ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध और पूरे देश में आपातकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। शाम 6 बजे के बाद वहां राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू भी घोषित किया गया है।

Must Read:Coronavirus Prevention – Things to Do, Including Lungs Care

पोप फ्रांसिस, जिनके डेली मॉर्निंग मॉस को अब एक खाली चैपल से लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है, ने श्रद्धालु कैथोलिकों से आग्रह किया कि अगर वे वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, तो घर पर रहना ही उचित है । चर्च निजी प्रार्थना के लिए खुले हैं, लेकिन अगले महीने की शुरुआत तक सभी शादियों, अंतिम संस्कार, और किसी भी तरह के मॉस के लिए प्रतिबंधित हैं ।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta