जम्मू, 17 मार्च; देशभर में कोरोना वायरस से बने डर के माहौल के विपरीत माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते वर्ष जनवरी-फरवरी के मुकाबले इस साल पहले दो माह में भक्तों की संख्या में 1.37 लाख का इजाफा हो गया है।
वहीं मार्च में कोरोना को लेकर शुरुआती खबरों से भक्त कम होने लगे लेकिन अब फिर से यह संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। जनवरी-फरवरी, 2019 को जहां 7,71,616 भक्त मां के दरबार पहुंचे थे वहीं जनवरी-फरवरी, 2020 में 9,09,252 श्रद्धालु पिंडियों के दर्शन कर चुके हैं।
मार्च के दूसरे सप्ताह में कोरोना वायरस को लेकर पाबंदियां बढ़ाई गईं, इसके बावजहूद हर दिन भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कस्बे में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अभी तक कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। इसके साथ ही मार्च माह में हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है मगर भक्तों में उत्साह बरकरार है।
दरबार में भक्तों की संख्या
1 मार्च 16348, 2 मार्च 13642, 3 मार्च 13832, 4 मार्च 15100, 5 मार्च 12330, 6 मार्च 14161, 7 मार्च 18765, 8 मार्च 28846, 9 मार्च 28326, 10 मार्च 25030, 11 मार्च 21061, 12 मार्च 22198, 13 मार्च 20681 और 14 मार्च को 25778 भक्त मां के दरबार पहुंचे हैं। रविवार शाम छह बजे तक 14 हजार भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की और प्रस्थान कर चुके थे।
वहीं श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर एनआरआई या उन लोगों को वैष्णो देवी न आने की सलाह दी है, जो 28 दिनों के भीतर विदेश होकर आए हैं। इसी के साथ ही जिन लोगों को खांसी, भारी बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हैं उन्हें भी यात्रा स्थगित करने की सलाह दी गई है।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in