दुनिया भर में कोरोना वायरस के 1,30,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस घातक बीमारी से लगभग 116 देश प्रभावित हुए हैं और इससे अब तक 5,400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पिछले साल दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत में सबसे पहले कोरोनावायरस का मामला सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनावायरस को एक ‘महामारी’ घोषित कर दिया है। अब दुनिया भर की कई मशहूर हस्तियां भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। आइये जानते हैं कौन-कौन सी वो हस्तियां हैं जो इस घातक वायरस का शिकार हुईं हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे-ट्रूडो
दुनिया भर में कई जानी मानी हस्तियों को कोरोनोवायरस से संक्रमित पाया गया है। उनमें से सबसे नया मामला कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे-ट्रूडो का है। जिनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वहीं जस्टिन ट्रूडो पूरी तरह स्वस्थ हैं।
मिकेल आर्टेटा और कॉलम हडसन ओडोई
फुटबॉल कल्ब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल आर्टेटा और चेल्सी के कैलम हडसन ओडोई भी कोरोनोवायरस से संक्रमित हैं। COVID-19 ने कुछ फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रभावित किया है। इसके बाद से प्रीमियर लीग के सभी मैच अब दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें-Coronavirus:सार्क देशों के साथ पीएम मोदी ने की चर्चा, दिए एक करोड़ डॉलर
स्पेन इक्वलिटी मिनिस्टर आइरिन मोंटेरो
स्पेन इक्वलिटी मिनिस्टर आइरिन मोंटेरो भी कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इसके बाद से एहतियाती कदम उठाते हुए, स्पेन के अधिकारियों ने पूरे कैबिनेट और शाही परिवार पर COVID-19 टेस्ट किया।
ऐक्टर टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन
ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ऐक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन का भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
यूके की स्वास्थ्य मंत्री नैडिन डोरीज़
यूके की स्वास्थ्य मंत्री नैडिन डोरीज़ भी इस वायरस की चपेट में हैं। उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। फ़िलहाल वो आइसोलेशन में हैं.
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in