Post Image

विंध्‍याचल मंदिर में भी दर्शन‍ार्थियों का होगा कोरोना वायरस परीक्षण

मिर्ज़ापुर,18 मार्च; विंध्‍याचल स्थित विंध्‍यधाम में चैत्र नवरात्र के मौके पर आस्‍था का रेला माह के अंत में उमड़ेगा तो जिला प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय होगा।

जिला प्रशासन के ऊपर अभी से  नवरात्र पर अआने वाले श्रद्धालुओं को संभालने की चिंता है। इस बार 25 मार्च से नवरात्र शुरू होकर 3 अप्रैल को समाप्त होगा।


मगर हर वर्ष यहां विंध्‍यधाम में नौ दिनों में आस्‍था का रेला लगातार अनवरत जारी रहता है। ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी चिंता के बीच मिर्ज़ापुर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है।

इस बार 25 मार्च से नवरात्र शुरू होकर तीन अप्रैल को समाप्‍त होगा। इस बार कोरोना वायरस के डर के कारण विंध्‍याचल स्थित होटल, लाॅज, धर्मशालाओं की 25 मार्च की बुकिंग कराने के बाद कोरोना वायरस के डर से बुकिंग लोग अब कैंसिल भी कराने लगे हैं।

इसकी वजह से इस बार वास‍ंतिक नवरात्र पर कोरोना का साया पड़ना तय माना जा रहा है। लोग भीड़ भरे इलाकों में जाने से एक ओर परहेज कर रहे हैं तो दूसरी ओर धार्मिक यात्राओं पर भी काेरोना की मार पड़ने लगी है।

यह भी पढ़ें-कोरोना का डर बेअसर, बढ़ने लगी वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की संख्या

इससे कारोबारियों में चिंता स्‍वाभाविक तौर पर बढ़ने लगी है।  होटल और धर्मशालाओं में पूर्व में ही बुकिंग करा चुके लोग अब अपनी यात्रा रद भी कराने लगे हैं।


इस बाबत जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर कहते हैं कि किसी भी प्रकार से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। नवरात्र में दर्शनार्थियों की कई पॉइंट पर जांच कराई जायेगी। ऐसे में अगर कोई कोरोना वायरस से पीडित मरीज मिले तो अस्पताल में रखकर उसके इलाज की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta