Post Image

प्रधानमंत्री के आह्वान पर गोरखपुर क्षेत्र के यह मंदिर 31 मार्च तक बंद

गोरखपुर, 21 मार्च; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान के बाद गोरखनाथ मंदिर और शक्तिपीठ देवीपाटन (बलरामपुर)की प्रबंध समिति ने 31 मार्च तक मंदिर बंद रखने का फैसला किया है.



यह निर्णय शनिवार की सुबह से आरम्भ हो गया है. इस दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना का आनुष्ठानिक कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा।
मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त की आरती से लेकर शाम को होने वाली संध्या आरती तक सभी धार्मिक आयोजन परंपरागत रूप से होते रहेंगे। गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित भीम सरोवर में स्नान प्रतिबंधित रहेगा।

देवीपाटन शक्ति पीठ के विषय में जानकारी देते हुए मंदिर सचिव ने बताया कि वहां के धार्मिक आयोजन भी नियमित होते रहेंगे लेकिन सूर्यकुंड में स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।



मंदिर प्रबंधन ने जनता का आह्वान किया है कि वह जनहित और देशहित में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta