नयी दिल्ली, 27 मार्च; 28 मार्च यानि शनिवार से रामानंद सागर निर्मित रामायण का पुनः प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा. देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए लोगों ने घर में ही रहने का फैसला किया है.
ज्यादातर लोग सोशल मीडिया को ओर भाग रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इंटरनेट पर वेब सीरीज देखकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं. ऐसे में लोगों की तरफ से मांग उठी कि टीवी पर ही कुछ ऐसे प्रोग्राम दिखाए जाएं जिनसे सिर्फ मनोरंजन ही नहीं हो बल्कि कुछ अच्छा देखने और सीखने को मिले.
लोगों ने सरकार से रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा के टीवी शो महाभारत को दोबारा दिखाने की बात कही. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि पब्लिक डिमांड को देखते हुए हमने रामायण री-टेलिकास्ट करने की मंजूरी दे दी है.
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi@PIBIndia@DDNational
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
शनिवार 28 मार्च से इसका प्रसारण डीडी नेशनल पर सुबह 9 से 10 बजे दिखाया जाएगा. इसके आलावा आप इसे रात 9 से 10 भी देख सकते हैं. महाभारत के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें, 90 के दशक में टीवी पर देखे जाने वाले ये शो जब भी आया करते थे. लोग इसे देखने के लिए एक जगह इकट्ठे हो जाया करते थे. उस वक्त कम ही लोगों के घर में टीवी हुआ करता था. जिसके भी घर में होता था वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी.
शो का असर इस कदर था कि राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोग असल में भगवान समझ लेते थे. उन्हें स्क्रीन पर देखते ही पांव छूने लगते थे. टीवी पर ही फूल-मालाएं तक चढ़ाई जाती थीं. यही नहीं घरों में भी चप्पल-जूते उतारकर ये शो देखा जाता था.
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in