चिन्मयानंद बापू ने कोरोना महामारी के लिए दस लाख की मदद की घोषणा
हरिद्वार। विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी के दौरान जहां संपूर्ण भारत में लॉक डाउन चल रहा है उसी के चलते गरीब परिवारों की मदद के लिए विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के द्वारा उत्तराखंड सरकार मैं शहरी विकास मंत्री आदरणीय श्री मदन कौशिक जी के माध्यम से गरीब परिवारों के सहयोग के लिए ₹400000 की राशि समर्पित की गई।
पूज्य बापूजी ने विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के द्वारा 500 गरीब परिवारों के 21 दिन के भोजन संबंधी पूरी सामग्री हेतु ₹500000 का सहयोग करने का संकल्प लिया है। साथ ही पूज्य बापूजी ने संपूर्ण भारत में जो लोग इस महामारी से ग्रसित है उनके उपचार हेतु देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो सबकी मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष का अकाउंट खोला गया उसमें भी पीड़ितों की मदद के लिए ₹125000 का सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है।
इस प्रकार विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के द्वारा 1025000 रुपए का सहयोग कोरोना वायरस महामारी के दौरान संपूर्ण भारत में अलग-अलग सेवा के क्षेत्रों में समर्पित किया जाएगा।