Post Image

कोराना में गरीबों की मदद : जरूरतमंद परिवारों को भोजन दे रहा है विश्व शांति सेवा चैरिटेबल

कोराना में गरीबों की मदद : जरूरतमंद परिवारों को भोजन दे रहा है विश्व शांति सेवा चैरिटेबल

मथुरा। विश्व शांति सेवा चैरिटेबल द्वारा कोरोना वायरस के चलते लगाये गये लॉकडाउन -2 में भी जरूरतमंद परिवारों को सहायता पहुंचाने का क्रम जारी है। शुक्रवार को संस्था सचिव विजय शर्मा एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा मथुरा में विभिन्न स्थानों पर कई परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गयी ।

कोरोना महामारी के चलते दैनिक मजदूर परिवारों के सामने भोजन संकट है। प्रधानमंत्री जी द्वारा एतिहात बरतते हुये लाॅकडाउन को बढ़ा दिया गया है।देवकीनंदन ठाकुरजी की प्रेरणा देते हैं कि जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिये हम सभी को प्रयास करने चाहिये। इसी क्रम में संस्था पदाधिकारियों ने मथुरा के विकास नगर, मसानी, कृष्णानगर आदि क्षेत्रों में चिन्हित परिवारों को आटा, चावल, आलू, मिर्च मसाले आदि राशन किट उपलब्ध करायी। जिससे हमारे ये देशवासी लाॅकडाउन में भोजन की तलाश में घर से बाहर न निकलें।

मसानी क्षेत्र से संस्था को सूचना दी गयी कि कुछ अन्य जनपदों से मथुरा में किराये पर रह रहे कुछ छात्रों के पास राशन सामग्री समाप्त हो गयी है । कार्यकर्ताओं ने उनके निवास के समीप पहुॅंचकर उन्हें सहायता प्रदान की।

इस अवसर पर संस्था के सचिव विजय शर्मा ने कहा कि आज हम सभी को एक दूसरे से दूरी रखते हुये भी एक दूसरे की अधिक से अधिक सहायता करने की आवश्यकता है।

कमल शर्मा, मीडिया प्रभारी जगदीश वर्मा, विष्णु शर्मा, मनोज कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया ।

Post By Religion World