रमज़ान का महीना इस्लाम में बहुत ही खास होता है। यह इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है। भारत में 25 अप्रैल से रमज़ान शुरू होगा। रमज़ान के महीने में सभी बुरी आदते छोड़कर लोग रोजे रखते हैं और सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं।
यह इबादत का महीना इसलिए भी खास माना जाता है कि क्योंकि इस महीने ही पैगेम्बर मौहम्मद को कुरान की पहली झलक पेश की गई थी। जिस वजह से यह रमज़ान का महीना और भी खास हो जाता है।
यह भी पढ़ें-रमज़ान, जान और जहान पर धर्मगुरूओं की विशेष चर्चा
सेहरी और इफ़्तार का समय
कोरोना के चलते भारत में लॉकडाउन है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इस सोशल डिस्टेंसिंग में तमाम मस्जिजिदें भी शामिल है , जिस कारण इस साल रमजान कैलेंडर भी लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं।
वहीं लोग सेहरी इफ़्तार के समय के लये ऑनलाइन रमजान कलैंडर सर्च कर रहे हैं । रमज़ान के इन ख़ास दिनों के लिए रिलीजन वर्ल्ड आपके लिए लेकर आया सहरी इफ्तार का टाईमटेबल जो सेहरी और इफ़्तार खोलने में आपकी मदद करेगा।
You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in