Post Image

Corona Pandemic : कोरोना आपदा के निवारण हेतु अभूतपूर्व ऑनलाइन पूजा

Corona Pandemic : कोरोना आपदा के निवारण हेतु अभूतपूर्व ऑनलाइन पूजा

  • ऑनलाइन जुड़कर श्री हनुमान चालीसा के 1,08,000 से अधिक पाठ संपन्न
  • विश्व इतिहास में सबसे बड़ी डिजिटल ऑनलाइन पाठ श्रृंख्ला

वृंदावन। कोरोना आपदा के निवारण हेतु विश्व मे अभूतपूर्व महापूजा का एक साथ ऑनलाइन आयोजन हुआ। जब विश्व के लगभग 21 देशों में हज़ारों भक्तों ने एक साथ आचार्य मृदुलकान्त शास्त्री के आह्वान पर ऑनलाइन जुड़कर श्री हनुमान चालीसा के 1,08,000 से अधिक पाठ किये। आचार्य पं श्री नरोत्तमलाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में आचार्य श्री विष्णु कांत जी शास्त्री के आचार्यत्व में आयोजित महापूजन श्रृंखला के अंतर्गत ये तृतीय आयोजन था, ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी 2 बार ऑनलाइन श्री रुद्राभिषेक सम्पन्न किये जा चुके हैं।

विश्व इतिहास में आज तक कि सबसे बड़ी डिजिटल ऑनलाइन पाठ श्रृंखला तब फलीभूत हुई जब लोकडाउन के नियमो का पालन करते हुए अपने अपने घरों में बैठकर भारत के प्रख्यात संत महापुरुषों के पावन सान्निध्य में 10,000 से अधिक भक्तों ने एक साथ 11-11 हनुमान चालीसा पाठ किये। जिसमे विश्व के प्रसिद्ध श्री हनुमान विग्रहों के साथ साथ विशिष्ट संतों और राजनेताओं ने भी ऑनलाइन जुड़कर पाठ किये। जिनमे मुख्य रूप से जगद्गुरू शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद जी महाराज,जगद्गुरु निम्बार्काचार्य श्री श्याम शरण देवाचार्य (श्री श्री जी महाराज), साध्वी ऋतंभरा जी, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी,मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु द्वाराचार्य श्री राजेन्द्र दास जी महाराज, जगद्गुरु पीपा द्वाराचार्य श्री बलराम दास देवाचार्य जी महाराज, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, श्री गोलोक धाम पीठाधीश्वर स्वामी श्री गोपाल शरण देवाचार्य जी महाराज, उधमपुर इस्कॉन के संस्थापक श्रील नव योगेंद्र स्वामी जी महाराज, वेल्लोर के प्रसिद्ध स्वर्ण महालक्ष्मी मंदिर के संस्थापक श्री शक्ति अम्मा जी, जयपुर के प्रख्यात संत श्री अवधेश दास जी महाराज, लंगड़े की चौकी हनुमान जी महाराज के महंत जी, श्री रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी स्वामी सत्येंद्र दास जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह श्री डॉक्टर कृष्णगोपाल जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिवप्रकाश जी, उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी, धर्मार्थ कार्य एवं अनेक विभागों के मंत्री श्री चौधरी लक्ष्मीनारायण जी, व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकांत गर्ग जी,पूर्व मंत्री श्री विजय मिश्रा जी रहे।

साथ ही ब्रज के प्रसिद्ध संत और भागवताचार्य भी साथ रहे, जिनमे प्रमुख रुप से श्री सुतीक्ष्ण दास जी, श्री फूलडोल दास जी, श्री सुंदर दास जी महन्त श्री सिंहपौर हनुमान जी, श्री स्वामी महेशानंद जी सरस्वती, श्री स्वामी गोविंदानंद तीर्थ जी,श्री महन्त मदनमोहन दास जी,स्वामी मोहिनीशरण जी, श्री हरिबोल बाबा जी,श्री नवल गिरी जी, श्री महन्त सच्चिदानंद दास जी, श्री महन्त प्रेमदास शास्त्री जी, श्री महन्त गौरगोपाल दास जी,श्री स्वामी भास्करानंद जी, श्री डॉ आदित्यानंद जी, स्वामी सुरेशानंद जी,आचार्य बद्रीश जी, श्री रमाकांत गोस्वामी जी ,श्री स्वामी चितप्रकाशानंद जी, श्री स्वामी सुरेशानंद जी,श्री स्वामी रुद्रदेवानंद जी,श्री महन्त लाडिलीशरण जी, श्री आनंदवल्लभ जी गोस्वामी , श्री डॉ मनोज मोहन शास्त्री जी, श्री संजय कृष्ण सलिल जी,श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी, श्री राजू भैया जी, श्री आचार्य पवित्र कृष्ण जी महाराज आदि ने अपने अपने आश्रमो से बैठकर भक्त जनों के साथ पाठ किये।

विश्व के 21 देशों में मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा, यू.के., घाना, मॉरिशस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, हांगकांग,म्यांमार आदि देशों में पाठ सैकड़ों भक्तों द्वारा किये गए।इसके अतिरिक्त अपना घर आश्रम,भरतपुर में लगभग 3,300 भक्तों ने एक साथ पाठ में सहभागिता की। आचार्य मृदुलकान्त शास्त्री ने बताया कि आगामी 27 अप्रैल,आज,सोमवार को श्री रुद्राभिषेक और शनिवार,2 मई को 1,008 घरों में सम्पूर्ण विश्व मे ऑनलाइन सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ का वृहद आयोजन होगा।इस अभियान में निरंतर कोविड 19 से मुक्ति हेतु प्रार्थना जारी रहेँगी। मुख्य रूप से मोहन सोनी, गोविंद गुरु, सुमित-भरत गौतम, गोविंद खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, तपेश पाठक,हेमंत पाठक ,सोनू वर्मा, कृष्णकांत अवस्थी ,राहुल तिवारी,अरुण शास्त्री, सीताराम,शिवशंकर,प्रमेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

https://www.facebook.com/AcharyaMridul/posts/10163369396365117

 

Post By Religion World