जम्मू, 4 मई; माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में अब पुजारी बारी-बारी से पूजा-पाठ करने का लाभ उठा सकेंगे। लॉकडाउन के कारण देश के सभी मान्यतापूर्ण धार्मिक स्थल इन दिनों बंद चल रहे हैं।
इस क्रम में 18 मार्च से जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी का मंदिर भी बंद है। लेकिन अब एक राहत भरी खबर आ रही है। अब मंदिर में पुजारी बारी बारी से पूजा करने जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें-कोरोना इफ़ेक्ट: तिरुपति बालाजी में 1300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया
बारी बारी से करेंगे पूजा
श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक मंदिर में 35 पुजारी को ही मंदिर परिसर में जाने की अनुमति है। बारी बारी से 5-5 पुजारी आरती करते हैं। सुबह शाम की आरती और लाइव पिंडी दर्शन कर पा रहे हैं।
मंदिर तक 27 किमी ट्रैक सहित कटरा को सैनिटाइज किया गया है। जम्मू स्थित वैष्णवी धाम, कालिका धाम और सरस्वती धाम जहां 1 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होती है, इसे 600 बेड के क्वारंटाइन सेंटर के लिए तैयार किया गया है।
You can send your stories/happenings here : info@religionworld.in