Post Image

कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद, देखें तस्वीरें

नयी दिल्ली, 25 मई;   कोरोना महामारी के कारण इस साल दुनिया के कई देशों में पूरे रमज़ान के दौरान लॉकडाउन रहा.



ईद के मौक़े पर कुछ देशों में लॉकडाउन में थोड़ी रियायत तो दी गई लेकिन लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने को कहा गया.

कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद
इंडोनेशिया में मस्जिद में प्रार्थना करने आ रहे लोगों को जांच के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
इमेज-ईपीए

चांद निकलने का समय अलग-अलग देशों में अलग होने के कारण कहीं ईद शनिवार को मनाई गई तो कहीं रविवार को.

कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद
24 मई 2020 को ली गई इस तस्वीर में सऊदी अरब में मौजूद मक्का की जामा मस्जिद में कम ही लोग ईद की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए. इमेज- गेटी इमेज

यह भी पढ़ें-देशभर में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई जा रही ईद उल फित्र

सोमालिया और कीनिया में शनिवार को ईद मनाई गई. थाईलैंड और इंडोनेशिया में लोगों ने रविवार को ईद मनाई. कुछ और देशों में लोग सोमवार को ईद मनाई गयी.

कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद
कीनिया के नैरोबी में कोरोना महामारी के कारण मस्जिदें बंद रहीं. ऐसे में लोगों ने ईद की प्रार्थना घरों में ही की. इमेज- रायटर्स

पारंपरिक तौर पर इस दिन लोग मस्जिदों में जाकर नमाज़ पढ़ते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से मिलते हैं.

कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद
थाईलैंड में पट्टानी प्रांत की एक मस्जिद में लोग इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते नज़र आए. इमेज- रोइटर्स
कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद
श्रीलंका के कोलंबो में लॉकडाउन के बीच एक परिवार ने घर की छत पर की ईद की प्रार्थना. इमेज- रायटर्स

लेकिन इस साल कई देशों में लोगों के लिए ईद पहले से अलग थी. कोरोना महामारी के कारण कई देशों ने बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है.

कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद
रूस के मॉस्को में मौजूद एक मस्जिद के आसपास ईद के दिन सन्नाटा रहा. यहां लोगों को घरों पर ही रहने के लिए कहा गया है. इमेज- रायटर्स
कोरोना लॉकडाउन के बीच दुनिया भर में ऐसे मनाई गई ईद
इटली में फेस मास्क लगा कर लोग मस्जिद आए. इमेज- ईपीए

तुर्की और सऊदी अरब में लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले. इंडोनेशिया में सरकार ने रिश्तेदारों से मिलने के लिए लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी और लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की. हालांकि यहां बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में पहुंचे.

Image source: EPA / Reuters

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta