Post Image

ग्रहण 2020: वर्ष 2020 में लगेंगे पांच ग्रहण, जानिए ग्रहण के प्रभाव

ग्रहण का प्रभाव पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक जीव के ऊपर रहता है। मनुष्य की राशि के अनुसार शुभाशुभ फल, आर्थिक, शारीरिक व मानसिक प्रभाव देने वाला होता है। ग्रहण के दौरान भूमण्डल पर अनेक विषाणु, जीवाणु व कीटाणु उत्पन्न होते हैं, जिसके कारण अनेक प्रकार के रोग भी होते हैं ।



इस विक्रम संवत 2077, वर्ष 2020 में, 5 ग्रहण लगेंगे । परन्तु; इनमें से सब ग्रहण का प्रभाव नहीं हमारे देश पर नहीं पड़ेगा। इस वर्ष के ग्रहण क्रमश: नीचे दिये हैं –

मान्द्य चन्द्रग्रहण: ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, शुक्रवार, दिनाङ्क 05/06/2020 को है ।

कङ्कणाकृति सूर्यग्रहण: आषाढ़ कृष्ण, अमावस्या तिथि, रविवार, दिनाङ्क 21/06/2020 को है ।

मान्द्य चन्द्रग्रहण: आषाढ़ मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, रविवार, दिनाङ्क 05/07/2020 को है ।

मान्द्य चन्द्रग्रहण: कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, सोमवार, दिनाङ्क 30/11/2020 को है ।

खग्रास सूर्यग्रहण: मार्गशीर्ष मास, कृष्ण, अमावस्या तिथि, सोमवार, दिनाङ्क 14/12/2020 को है ।

यह भी पढ़ें – जून में लगेंगे एक साथ 2 ग्रहण, यहां जानें तिथि और समय

उपरोक्त दिये गये ग्रहणों में, तीन चन्द्रग्रहण और दो सूर्यग्रहण हैं। मान्द्य चन्द्रग्रहण अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी दृश्य रहेगा। परन्तु; यह उप-छाया के रूप में होगा अर्थात् धुँधला सा दृष्टिगोचर होगा। इसका धार्मिक मतानुसार शास्त्रों में कोई विशेष महत्त्व नहीं बताया गया है ।

कुछ तथाकथित ज्योतिषी इसे ग्रहण नहीं, अपितु; खगोलीय घटना मानते हैं । परन्तु; इस शब्दजाल में न उलझिएगा। क्योंकि वास्तविकता तो यह है कि इस प्रकार की खगोलीय घटना ही ग्रहण कहलाती है । तथापि; धर्मशास्त्र के द्वारा अनुप्राणित ( शास्त्रप्रमाण द्वारा प्रमाणित ) होने पर ही वह प्रभाव देने वाली कही जाती है और तब ही पूर्णतया सनातन धर्म के अनुसार उसमें सूतकादि नियमों का पालन किया जाता है ।

यही कारण है कि भारत वर्ष के अधिकांश पञ्चाङ्ग-कर्ताओं ने, इस ग्रहण का अपने पञ्चाङ्गों में उल्लेख ही नहीं किया है ।

फिर भी, हम यहाँ इसके स्पर्श आदि का विवरण दे रहें हैं –

दिनाङ्क 05/06/2020 वाला मान्द्य-चन्द्रग्रहण रात्रि11:16 से 2:34 तक रहेगा ।

स्पर्श – रात्रि 11:16
मध्य – रात्रि 12:55
मोक्ष – रात्रि 02:34



निष्कर्ष: वैदिक यात्रा शोधकेन्द्र के द्वारा प्रमाणित किया जाता है कि इस ग्रहण में सूतकादि नियमों का पालन अनिवार्य नहीं है ।

भागवत आचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री जी

[video_ads]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta