गया , 10 जून; लॉकडाउन में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। 78 दिन बाद बुधवार को मंदिर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुला।
श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। मंदिर के गर्भगृह में एक बार में सिर्फ 10 श्रद्धालु ही भगवान बुद्ध के दर्शन कर रहे हैं। जब 10 श्रद्धालु दर्शन कर मंदिर के बाहर आ रहे हैं तब दूसरे 10 श्रद्धालु को जाने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-भक्तों ने किये द्वारिकाधीश के दर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन
विदेशी श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए पिछले कई माह से इंतजार कर रहे थे। आज दर्शन करने का मौका मिला। भगवान के दर्शन करने के बाद हमें बहुत अच्छा लग रहा है।
मंदिर के पुजारी बौद्ध भिक्षु ने बताया कि मंदिर में सभी श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान बुद्ध का दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में फूल और प्रसाद चढ़ाने पर रोक है।
[video_ads]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in