Post Image

रामकथा वाचक मोरारी बापू पर द्वारिकाधीश मंदिर में हमला

द्वारका, 18 जून; कथा वाचक मोरारी बापू पर गुरुवार को गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में हमला हुआ। वे यहां मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आए थे।



मंदिर परिसर में मीडिया से बात करने के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक पबुभा माणेक ने उन पर हमला कर दिया. तभी भाजपा सांसद पूनम माडम तुरंत बीच में आ गईं और बापू को बचा लिया।

दरअसल, पूर्व विधायक माणेक का कहना था कि मोरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस वजह से अहीर समाज में गुस्सा है। माणेक नारे लगाते हुए अचानक कमरे में पहुंचे थे। सांसद पूनम माडम ने पहले बीच-बचाव किया। इसके बाद वे मोरारी बापू को कमरे से बाहर ले गईं।

कथा वाचक मोरारी बापू पर द्वारिकाधीश मंदिर में हमला

मौके पर मौजूद द्वारका के स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक माणेक की इस हरकत का विरोध किया और उन्हें समझाया। लोग माणेक को मंदिर परिसर से दूसरी जगह ले गए।

https://www.facebook.com/bhavyagsri/posts/10157312228961676

इस घटना से कुछ ही देर पहले मोरारीबापू ने सफाई देते हुए कहा था कि, मेरी वजह से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। मुझसे द्वारकाधीश के सामने माफी मांगने को कहा गया था, जिसके चलते आज मैं खुद यहां आया।



द्वारिकापुरी में भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन कर धन्य हुआ। मैं एक कथाकार हूं और किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था।

[video_ads]
[video_ads2]

You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta