लखनऊ, 24 जुलाई; अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन की तारीख तय की गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता भेजा गया है. पीएम मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर की नींव रखेंगे. हालांकि अब भूमि पूजन पर रोक की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन प्रस्तावित है. हालांकि अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें कोरोना वायरस के कारण भूमि पूजन पर रोक लगाने की मांग की गई है. दिल्ली के पत्रकार साकेत गोखले ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लेटर पीआईएल भेजी है.
यह भी पढ़ें-श्री राम मन्दिर शिलान्यास के लिये 5 अगस्त उत्तम है : पण्डित गङ्गाधर पाठक
पीआईएल में कहा गया कि भूमि पूजन कोविड-19 के अनलॉक-2 की गाइडलाइन का उल्लंघन है. इसमें कहा गया कि भूमि पूजन में तीन सौ लोग इकट्ठे होंगे, जो कि कोविड के नियमों के खिलाफ होगा. लेटर पिटीशन के जरिए भूमि पूजन के कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के होने से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ेगा. याचिका में यह भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र की गाइडलाइन में छूट नहीं दे सकती है. याचिका में बकरीद का जिक्र करते हुए कहा गया है कि कोरोना वायरस के इस काल में भीड़ इकट्ठा होने की वजह से बकरीद पर सामूहिक नमाज की भी इजाजत नहीं दी गई है.
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in