अयोध्या, 26 अगस्त; राम मंदिर के निर्माण में उपयोग हेतु तांबे की पट्टियों की प्रथम लॉट अयोध्या पहुंच गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय के सचिव ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के कार्यालय में भेजा है।
निर्धारित आकार की बनी इन तांबे की पट्टियों पर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के नाम का अंकन भी करवाया है।
यह भी पढ़ें-6 माह के बाद खुला विश्वप्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मंदिर, बनाए गए सख्त नियम
मंदिर ट्रस्ट ने तांबे की पट्टियों को सुरक्षित रखवाया
एक निजी समाचार वेबसाइट के मुताबिक, मंदिर ट्रस्ट ने इसे सुरक्षित रखवा लिया है। अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में पत्थरों की जुड़ाई में इन तांबे की पट्टियां प्रयोग में लाई जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार करीब 10 हजार ऐसी तांबे की छड़ों की आवश्यकता है। इसके साथ ही राम भक्तों से दान करने की भी अपील की गयी है।
छड़ों की ज़रूरत 6 माह बाद
मंदिर ट्रस्ट के अयोध्या कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्त के मुताबिक, ‘रोजाना देश के कई हिस्सों से तांबे की छड़ों को भेजने के लिए फोन आ रहे हैं, लेकिन अभी इसकी जरूरत नहीं है। इसकी जरूरत 6 महीने बाद ही पड़ेगी। मंदिर के निर्माण में लोहे का कहीं भी प्रयोग नहीं किया जाएगा।
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in