हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में कुंभ संबंधित रोजाना नयी खबरे सुनने को मिलती है. रिलीजन वर्ल्ड की ओर से पढ़िए आज के कुंभ समाचार
हरिद्वार कुंभ की अवधि कम होने की सम्भावना
हरिद्वार,3 फरवरी; हरिद्वार कुंभ की अवधि अब कम होने की सम्भावना है . हरिद्वार कुंभ की अधिकारिक अवधि अब अप्रैल में करीब दो सप्ताह तक ही सीमित रह सकती है.
इसमें तीन शाही स्नान पड़ रहे हैं, इससे पूर्व के शेष सभी स्नान बिना नोटिफिकेशन के सम्पन्न होंगे. केंद्र की सख्त गाइडलाइन से बचने के लिए राज्य सरकार अब बीच का रास्ता तलाश रही है.
विशेष समाचार के मुताबिक मंगलवार को कुंभ पर विचार विमर्श करने के लिए कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई.
कुंभ को लेकर केंद्र की गाइडलाइन में यह स्पष्ट नहीं है कि यह गाइडलाइन स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं पर ही लागू होगी या पूरे कुंभ काल पर लागू होगी.
मेला नोटिफिकेशन भी अप्रैल में ही होने की उम्मीद है. इस दौरान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या, 14 अप्रैल को वैशाखी और 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान पड़ रहे हैं.
इससे पहले 11 मार्च को पड़ने वाले महाशिवरात्रि शाही स्नान सहित अन्य स्नान भी बिना नोटिफिकेशन के ही सम्पन्न होंगे.
मंत्री परिषद की बैठक में कुंभ को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन, हाईकोर्ट के दिशा निर्देश बैठक में रखे गए.
विचार विमर्श के बाद कुंभ की एसओपी, नोटिफिकेशन को लेकर सीएम को अधिकृत कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री अखाड़ा परिषद के साथ विचार विमर्श कर इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा . सरकार मेला क्षेत्र में कम से कम यात्रियों को ठहराने के पक्ष में है. शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक फिलहाल मेला क्षेत्र में यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए कैम्पिंग की इजाजत नहीं दी जा रही है. सिर्फ पुलिस सहित अन्य कार्मिकों के लिए ही टेंट की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें-कुम्भ 2021: जानिये क्या है कुम्भ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि |
कुंभ में लगेगी डाक टिकट की विकास प्रदर्शनी
हरिद्वार, 3 फरवरी; हरिद्वार कुंभ में इस बार डाक टिकट की विकास प्रदर्शनी की लगायी जा रही है. डाक विभाग की ओर से कुंभ मेले में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में डाक टिकट से संबंधित जानकारी मिलेगी.
मिले विशेष समाचार के मुताबिक कुंभ मेले के अवसर पर डाक विभाग अपने शुरूआत से लेकर आज तक के जारी किए गए टिकटों की प्रदर्शनी लगाने जा रहा है. प्रदर्शनी के दौरान यदि आपको कोई टिकट पसंद आ जाता है तो उसे आप खरीद भी सकते हैं. इसके लिए कीमत निर्धारित की जाएगी.
इस प्रदर्शनी में देशभर के टिकट संग्राहक भी हिस्सा लेंगे/ इसकी तैयारी डाक विभाग ने पूरी कर ली है. कुंभ मेला में आने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहेगा. प्रदर्शनी के दौरान श्रद्धालुओं को डाक विभाग के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
जिस समय डाक टिकट जारी हुआ उस समय के रहन-सहन की झलक भी डाक टिकट पर दिखाई देगी. कुंभ मेले में डाक विभाग की ओर से जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाए जाएगी. इसमें पुराने डाक टिकटों का संग्रह करने वाले भी हिस्सा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वृन्दावन कुंभ मेला: हरिद्वार महाकुम्भ से पहले वृंदावन में लगेगा “कुम्भ मेला”
यह भी पढ़ें- KUMBH MELA 2021: जानिए हरिद्वार कुम्भ 2021 के शाही स्नान के बारे में | kumbh mela
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in