हरिद्वार, 21 फरवरी; हरिद्वार महाकुंभ में दिन प्रति दिन बदलाव दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार महाकुंभ के अवसर पर हरकी पैड़ी के मंदिरों के पुजारी और तख्तों पर बैठने वाले पुरोहित एक वेशभूषा में दिखाई देंगे. इतना ही नहीं इसके साथ ही मंदिरों को भी तीन रंग में रंगवाने की तैयारियां की जा रही हैं.
मंदिरों को पीले, भगवा और केसरी रंग से रंगा जाएगा. वहीं हरकी पैड़ी पर लगे तख्तों पर भी भगवा रंग की छतरी नजर आएगी. इसके लिए तैयारी श्री गंगा सभा में शुरू कर दी है.
हरिद्वार महाकुंभ 2021 के लिए हरिद्वार को नया रूप दिया जा रहा है. रंग और रोशनी का दिव्यता व भव्यता के लिए बहुत ही महत्व होता है. शहर में कलर कोडिंग प्रशासन करा रहा है. हरकी पैड़ी के मंदिरों को भी भव्यता और दिव्यता प्रदान करने के लिए रंगों से सजाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुम्भ बैठक:आखिर वृन्दावन में कुंभ क्यों ?
बदलेंगे मंदिरों के रंग
अभी तक हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर स्थित मंदिर लाल और सफेद रंग के हुआ करते थे. लेकिन हरिद्वार महाकुंभ के चलते इस बार मंदिरों को रंगने के लिए पीला, भगवा व केसरिया रंग का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही हरकी पैड़ी के तख्तों पर बैठने वाले पुरोहितों और मंदिरों के पुजारियों की भी एक ही वेशभूषा होगी.
वेशभूषा भगवा, पीला, क्रीम या सफेद कलर की हो सकती है. श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि गंगा सभा ने सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार इस बार मंदिरों को पीला और भगवा केसरिया रंग से रंगवाया जा रहा है.
तन्मय वशिष्ठ ने आगे बताया कि मेला क्षेत्र के लिए मेला प्रधिकरण की ओर से सेंट्रल साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है. श्री गंगा सभा का प्रयास है कि सिस्टम के माध्मय से गंगा आरती का प्रसारण उसमे किया जाए.
यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुंभ मेला 2021 : पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरें
यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh 2021:अब सिर्फ एक महीने का होगा कुंभ
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in