ऋषिकेश, 17 मार्च; कुंभ के सभी तीन प्रमुख स्नान पर ऋषिकेश के साईं घाट में सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी स्नान नहीं कर पाएगा. उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित जिला निगरानी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रमुख स्नान पर त्रिवेणी घाट में ही स्नान होंगे.
इस दौरान श्रद्धालुओं को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का प्रशासन अनुपालन कराएगा.
उच्च न्यायालय नैनीताल ने कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन कराने के साथ श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति का गठन किया गया था.
समिति के अध्यक्ष सिविल जज नेहा कुशवाहा टीम के साथ त्रिवेणी घाट सहित सभी प्रमुख स्थलों का दो बार दौरा कर चुकी है. मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने प्रशासन और पुलिस सहित सभी प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई.
बैठक में सभी विभागों की तैयारियों को लेकर समिति अध्यक्ष ने समीक्षा की. यहां तय किया गया कि रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, त्रिवेणी घाट में जो भी मोबाइल शौचालय लगे हुए हैं उन पर पानी की और साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. श्रद्धालुओं की भीड़ वाले सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी प्रमुख स्थलों पर तैनात रहेगी.
यह भी पढ़ें-विनायक चतुर्थी 2021: जानिये विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
समिति अध्यक्ष ने यह भी सुनिश्चित किया कि स्नान को आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था कराएगा. त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर एमडीडीए ने ग्रेनाइट पत्थर लगाए हैं. जिस पर श्रद्धालुओं के फिसलने की आशंका बनी हुई है जिसको देखते हुए समिति अध्यक्ष ने स्नान के दिन घाट के इस हिस्से में मैट बिछाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट में पार्किंग व्यवस्था, चेंजिग रूम की अलग से व्यवस्था की जाए। घाट पर एक ऐसा कमरा है जो प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है, जो पूर्व में जूता घर के लिए बनाया गया था. उसे चेंजिग रूम के लिए प्रयोग में लाया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए जगह-जगह बैनर लगाए जाएंगे. साईं घाट में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए समिति अध्यक्ष ने यह भी व्यवस्था की कि सभी तीन प्रमुख स्नान के दिन साईं घाट पूरी तरह से बंद रहेगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के लिए त्रिवेणी घाट भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट में स्नान के रोज भीड़ होने पर दुपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया जाएगा.
बैठक में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, तहसीलदार रेखा आर्य, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, निरीक्षक कुंभ मुकेश चौहान, ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता अरविद नेगी, सिचाई विभाग के सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरसी केलखुरा, विधिक प्राधिकरण के सदस्य के रूप में पैरा लीगल वालंटियर मीनाक्षी कपरवान, कैलाश रयाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in