आचार्य बालकृष्ण की तबीयत में सुधार, फूड प्वायजनिंग के बाद हुए थे भर्ती
हरिद्वार/ऋषिकेश. आचार्य बालकृष्ण की तबीयत में अब सुधार है। एम्स ऋषिकेश ने बाकायदा मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी सूचना दी। उन्हें आज शाम हरिद्वार से ऋषिकेश लाया गया था। रिलीजन वर्ल्ड ने पतंजलि योगपीठ के कई लोगों से बात की और इसके बाद ये साफ हो गया कि उनकी तबीयत में अब सुधार हो रहा है। वैसे ऋषिकेश के एम्स में एयर एंबुलेंस तैयार है और किसी भी गंभीर स्थिति में आचार्य बालकृष्ण को दिल्ली लाया जाएगा।
स्वामी रामदेव ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए ये जानकारी दी कि, आज दोपहर किसी अंजान व्यक्ति द्वारा एक पेड़ा खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
जिन लोगोंने पूज्य @Ach_Balkrishna जी के स्वास्थ्य केलिए चिंता जताई,उसके लिए आभार,
जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आ गया था
उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी,
अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होरही है,
आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपासे आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे@ani_digital pic.twitter.com/HOCPGVj1Xg— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 23, 2019
एम्स, ऋषिकेश ने जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया है उसके अनुसार आचार्य बालकृष्ण को शाम 4.15 बजे एम्स में आधी चेतना की स्थिति में लाया गया। परीक्षण के बाद उनका बीपी, पल्स रेट, एसपीओ2, आरबीएस सब सामान्य थे। उनकी जांच कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, और सामान्य चिकित्सक से आते ही कराई गई। उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन में रखा गया है। वो अभी थोड़े थके से हैं लेकिन उनके सारे मानक सही हैं।
आचार्य बालकृष्ण पतंजलि योगपीठ के सीईओ की तरह कार्य करते हैं और देश के आयुर्वेद के अच्छे आचार्यों में गिने जाते हैं। उन्होंने और स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ को आज आकार दिया है। दोपहर से ही स्वामी रामदेव उनके संग ही हैं। बाद में अस्पताल में उनको देखने वालों का तांता लगा रहा।