- परमार्थ निकेतन एवं अजमेर शरीफ दरगाह ने गन्दगी से मुक्त भारत निर्माण का लिया संकल्प
- भारत की एकता एवं अखण्डता के लिये प्रार्थना एवं इबादत साथ-साथ
- ईश्वर एवं अल्लाह के बन्दों ने मिलकर क्लीन इण्डिया, ग्रीन इण्डिया मिशन पर बनायी कार्ययोजना
- स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व अजमेर शरीफ दरगाह के आसपास के क्षेत्र को आगामी दिनों में स्वच्छ
- सुन्दर एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का लिया संकल्प
ऋषिकेश, 14 अगस्त। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी प्रमुख हाजी सैयद सलमान चिश्ती जी की दिल्ली में मुलाकात हुई। दोनों आध्यात्मिक गुरूओं ने अजमेर शरीफ दरगाह के आसपास के क्षेत्र को आगामी दिनों मंें स्वच्छ, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त एवं हरियाली युक्त बनाने पर वृहद चर्चा की।
भारत के प्रमुख आध्यात्मिक केन्द्रों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले अजमेर शरीफ दरगाह में प्रसिद्ध सूूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती जी के मकबरे के दर्शन करने हेतु पूरे विश्व से लाखों दर्शनार्थी आते है। अतः दरगाह के आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण़, स्वच्छता एवं स्वच्छ जल की चाकचैबंद व्यवस्था, स्वच्छ जल की उपलब्धता एवं पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय में लोगों को जागरूक करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, ’देश में स्थित विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों एवं तीर्थ क्षेत्रों को स्वच्छ बनाये रखने के लिये प्रत्येक धार्मिक केन्द्र के संचालक एवं धर्मगुरू अपने अनुयायियों को स्वच्छता का संदेश दे तो शीघ्र ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान सफलता के परचम लहरायेगा। उन्होने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व सभी देशवासियों से आहृवान किया कि आईये 71 वें स्वतंत्रता दिवस को गन्दगी से मुक्त भारत के रूप में मनायें और इसके लिये सतत प्रयास करें तो विलक्षण परिवर्तन सामने आयेंगे। पूज्य स्वामी जी ने कहा कि अब हमें मिलकर क्लीन इण्डिया, ग्रीन इण्डिया और गन्दगी एवं प्रदूषण मुक्त इण्डिया का निर्माण करना है। प्रत्येक भारतवासी इस स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें।’
हाजी सैयद सलमान चिश्ती जी ने कहा कि अजमेर शरीफ दरगाह लाखों लोगों के इबादत का केन्द्र है इस पाक स्थान की पाकीजगी को बनाये रखना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि इस पाकीजगी के पैगाम और अभियान के लिये हम सब साथ है।
दोनों आध्यात्मिक धर्मगुरूओं ने विभिन्न धर्मो के मतावलम्बियों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिये कार्य करने का संकल्प लिया।