Post Image

कॉलेज के नाम को लेकर दिल्ली को श्री अकाल तख्त साहिब के चेतावनी

दिल्ली को श्री अकाल तख्त साहिब के चेतावनी

अमृतसर, 21 नवम्बर;  श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने बिना किसी का नाम लिए चेतावनी दी है कि यदि दिल्ली के दयाल सिंह कालेज का नाम बदला गया तो सिख समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. देश को आजादी दिलाने वालों में सिख कौम सबसे आगे रही है.

यह भी पढ़ें-शहीदी दिवस विशेष: आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर ने दी थी प्राणों की आहुति

इस कौम का बलिदान दुनिया जानती है. जब पड़ोसी देश पाकिस्तान में सिख धर्मगुरुओं व कौम के नायकों के नाम से शिक्षण संस्थान चल रहे हैं, तो भारत में इसे लेकर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है, जिसे दुनिया भर में रहने वाले सिख अब सहन नहीं करेंगे. यह सिख धर्म का अपमान और धर्म के नायकों की तौहीन है. इसके बारे में श्री अकाल तख्त साहिब ने दिल्ली सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि कालेज का नाम हरगिज न बदला जाए.

यह भी पढ़ें-तख्त श्री केसगढ़, जहां हुआ था सिख पंथ का जन्म

जत्थेदार ने कहा कि दिल्ली में कॉलेज का नाम बदलने का मामला निंदनीय है, सिख कौम इसका विरोध करती है. जत्थेदार ने कालेज के नाम बदलने के मुद्दे पर कॉलेज प्रबंधन को सलाह दी है कि यदि वे कोई यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं तो कहीं भी जमीन लेकर किसी और नाम से बनाने में उन्हें पूरी आजादी है, लेकिन सिख कौम के नायक के नाम पर कोई कालेज चल रहा है तो उसका नाम बदलकर दूसरा नाम रखना सोची समझी साजिश है. यह सीधे तौर पर सिख कौम को नीचा दिखाने की चाल है.

——————————–

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta