इलाहाबाद का नाम जल्द होगा “प्रयागराज”
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इलाहाबाद में प्रेस कॉफ्रेस करके 2019 के महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी दी। इस संदर्भ में उन्होनें एक खास घोषणा की। इलाहाबाद का नाम प्राचीन नाम प्रयाग पर करने की मांग समय-समय पर संत समाज करता रहा है। आज योगी आदित्यनाथ ने इसके जल्द से जल्द होने के संकेत दिए।
वहीं आज इलाहाबाद में अखाड़ा परिषद के सदस्यों के साथ आगामी कुम्भ की दृष्टिगत बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल राम नाईक जी ने किया। महाकुम्भ भव्य और सुगम बनाने को लेकर हुई बैठक। कुम्भ की विश्व स्तर पर ब्रांडिंग करने की बात योगी आदित्यनाथ ने कही।
कुम्भ आयोजन के लिए दो समितियों का गठन पहले ही किया जा चुका है। सभी कार्य समय पर सफलता पूर्वककुम्भ से सबंधित हो रहे हैं। दिसम्बर आखिर तक कुम्भ से सम्बंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “कुम्भ का सांस्कृतिक और अध्यात्मिक संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए, कुम्भ और भव्य बनाने के लिए केन्द्र सरकार का भी मिल रहा है पूरा समर्थन, कुम्भ का लक्ष्य सांस्कृतिक अध्यात्मिक संदेश के साथ स्वच्छ बनाने का भी है, गंगा यमुना की अविरलता और निर्मलता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है”।