Post Image

दस दिनों में 1.31 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर तोड़ा रिकॉर्ड

दस दिनों में 1.31 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर तोड़ा रिकॉर्ड

श्रीनगर, 12 जुलाई;  अमरनाथ यात्रा शुरू होने के 10 दिन के अन्दर ही श्रद्धालुओं ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है . पिछले साल इसी अवधी में करीब एक लाख दो हज़ार श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये थे वहीँ इस बार दस दिनों के भीतर ही यह रिकॉर्ड टूट गया है.

1 जुलाई से शुरू हुयी इस यात्रा में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शुरू होने के पहले 10 दिनों में ही 1.31 लाख से ज्यादा बाबा के भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले भक्तों की संख्या 29 हज़ार अधिक हैं.

इन सरकारी आंकड़ों के अलावा भी कुछ ऐसे यात्री हैं जो बिना सुरक्षा के बाबा के दर्शन कर चुके है एक अधिकारी के मुताबिक इनकी तादाद करीब 5 हज़ार तक होगी.

यह भी पढ़ें-एक्सक्लूसिव : बाबा अमरनाथ, आस्था और आंकड़े

यात्रियों को दी गयी सुविधाएं हैं इसका कारण

तीर्थ यात्री इसका कारण जम्मू से लेकर घाटी तक कड़े सुरक्षा प्रबंधों, अमरनाथ श्राइन बोर्ड और केंद्र की तरफ से दी जा रही सुविधाएं बता रहे हैं.  यात्रियों के मुताबिक पुलवामा हमले और यात्रा से कुछ ही दिन पहले अननतनाग के केपी रोड पर हुए आत्मघाती हमले के कारण उन्हें काफी शंका थी लेकिन बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था ने उनका हौंसला बढ़ाया है.

सुरक्षा व्यवस्था ने बढ़ाया हौंसला
इस साल जो सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं उस सुरक्षा को देखते हुए लोगों में काफी हौसला हैं और लोग बड़े आनंद से बमबम बोले के जयकार लगते आ रहे हैं, कोई परेशानी नहीं हुई हैं जगह जगह पर खाने पीने की अच्छी व्यवस्था है. गौरतलब हैं की अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में इस बार 60 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

इस वर्ष सर्दियों में कश्मीर घाटी खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण पवित्र गुफा में भोलेनाथ अपने पुरे आकर में प्रकट हुए हैं और आज भी गुफा के आस पास बर्फ मौजूद होने के कारण उम्मीद हैं कि भोले का अकार काफी समय तक चलेगा और अधिक से अधिक भक्त बाबा के दर्शन करेंगे.

 

Post By Shweta