Post Image

पंथक रिवायतों से एसजीपीसी करेगा कनाडा के पीएम ट्रूडो का स्वागत

पंथक रिवायतों से एसजीपीसी करेगा कनाडा के पीएम ट्रूडो का स्वागत

अमृतसर, 20 फ़रवरी; एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि सिख धर्म के आस्था के केंद्र श्री हरिमंदिर साहिब में 21 फरवरी को दर्शन करने पहुंच रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्वागत एसजीपीसी पंथक रिवायतों के अनुसार करेगी।  इसकी तैयारियों को लेकर एसजीपीसी अध्यक्ष ने पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें-कनाडा के PM Trudeau परिवार संग पहुंचे गुजरात के अक्षरधाम मंदिर

लोगोंवाल ने अधिकारियों को आदेश दिए कि जिस भी कर्मचारी और अधिकारी की जहां भी ड्यूटी लगाई जाएगी, वह उस ड्यूटी को पूरे समर्पण से निभाएगा। एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए यहां उनका अपना सुरक्षा दस्ता तैनात रहेगा। वहीं, एसजीपीसी की ओर से भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

एसजीपीसी के कर्मचारी एक निर्धारित वर्दी में रहेंगे। उनको केसरी दस्तारें सजाने के लिए कहा गया है। एसजीपीसी के अधिकारी भी उस दिन नीली दस्तारें सजाएंगे। जस्टिन ट्रूडो का श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने से पहले एसजीपीसी की ओर से सरकार की ओर से बनाए गए प्लाजा में उनका स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर एसजीपीसी के सचिव मंजीत सिंह, अवतार सिंह सैंपला, दिलजीत सिंह बेदी, बलविंदर सिंह, बिजै सिंह, सुखदेव सिंह भूरा कोहना व सुखलखन सिंह भंगाली आदि मौजूद थे।

========================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta